डगर कितनी ?
* '' वाह कितनी ? और आह कितनी ??'' *
अफवाहें बनती हैं खबर कितनी, बातें सहने की हैं मगर कितनी ?
बनावटी बातें सुहाईं कितनी , सच के दर्पण ने दिखाईं कितनी ,
अपनों ने जान कब हिलाई कितनी , मौन रहने में है भलाई कितनी ?
* '' वाह कितनी ? और आह कितनी ??'' *
* *
ज़िंदगी की चाल है लचर कितनी, रेत के टीले में हैं डगर कितनी ,अफवाहें बनती हैं खबर कितनी, बातें सहने की हैं मगर कितनी ?
* *
डूबते सितारे में दमक कितनी, झरते हुए फूल में महक कितनी ,
डूबते सितारे में दमक कितनी, झरते हुए फूल में महक कितनी ,
बुझते चिराग की भभक कितनी, रोती हुई शमा की चमक कितनी ?
* *
ताश के महल में गुज़र कितनी, सूखती नदी में लहर कितनी ,
ताश के महल में गुज़र कितनी, सूखती नदी में लहर कितनी ,
विदा लेती आँखों में नज़र कितनी,झूठे किये वादों की उमर कितनी?
* *
बीते हुए लम्हों की कसक कितनी,आने वाले वक़्त की हुमक कितनी ;
जाती हुई खुशी की चहक कितनी,सपनों वाली दुनियाँ की बहक कितनी ? * *
पीले पड़े पात में लुनाई कितनी , बंजर हुई धरती अघाई कितनी ,
ठूँठ हुए पेड़ में नरमाई कितनी , उम्र-क़ैद माँगेगी रिहाई कितनी ?
* *
स्वाति-बूँद होकर बरसाई कितनी , चातक की प्यास बुझाई कितनी ,
चन्दा से आस तो लगाई कितनी , रूठी जो रात तो मनाई कितनी ?
पीले पड़े पात में लुनाई कितनी , बंजर हुई धरती अघाई कितनी ,
ठूँठ हुए पेड़ में नरमाई कितनी , उम्र-क़ैद माँगेगी रिहाई कितनी ?
* *
स्वाति-बूँद होकर बरसाई कितनी , चातक की प्यास बुझाई कितनी ,
चन्दा से आस तो लगाई कितनी , रूठी जो रात तो मनाई कितनी ?
* *
उजड़ी जो बस्ती वो बसाई कितनी , छूटी जो मेहँदी वो रचाई कितनी ,
बची हुई जान भी गँवाई कितनी , टूटी हुई रस्में निभाई कितनी ?
उजड़ी जो बस्ती वो बसाई कितनी , छूटी जो मेहँदी वो रचाई कितनी ,
बची हुई जान भी गँवाई कितनी , टूटी हुई रस्में निभाई कितनी ?
* *
बातें कितनी थीं बताईं कितनी , दुनियाँ की चालें लुभाईं कितनी ,
में उम्मीदें जगाईं कितनी , मन की उमंगें दबाईं कितनी ?
* *बातें कितनी थीं बताईं कितनी , दुनियाँ की चालें लुभाईं कितनी ,
में उम्मीदें जगाईं कितनी , मन की उमंगें दबाईं कितनी ?
बनावटी बातें सुहाईं कितनी , सच के दर्पण ने दिखाईं कितनी ,
अपनों ने जान कब हिलाई कितनी , मौन रहने में है भलाई कितनी ?
कहो आह कितनी और वाह कितनी ????????????
कहो आह कितनी और वाह कितनी ?????????????? ?
* *
*********************************************************************************
*********************************************************************************
( * सर्वाधिकार सहित , स्व-रचित रचना * )
*********************************************************************************
No comments:
Post a Comment