संस्कार डालें. . . . . . . . .
* आओ सखि, आओ ! कुछ ऐसा कर डालें !! *
रोज़ की हमारी कई आदतों से तौबा करें ,कुछ दिन के वास्ते हम इन्हें बदल डालें- - - -
आओ सखि, आओ ! कुछ ऐसा कर डालें !!
सुबह देर से न उठें , उठ कर ऐसा भी न कहें -
ओह शिट ! आय एम लेट !! , मूड ना बिगाड़ें....
इसके बदले जल्दी उठ कर हाथों को देख -
मन्त्र पढ़ें प्रातः का , श्रद्धा से बोलें --
'' कराग्रे: वसते लक्ष्मी , कर मध्ये सरस्वती ,
कर मूले स्थिते ब्रम्हा - प्रभाते कुरु दर्शनम् '' !
और फिर धरती को प्रणाम कर पाँव धरें ,
फुर्ती से सुबह के सारे काम निपटा लें |
बच्चों को सिखाएँ- सुबह उठ कर वे प्रणाम करें ,
आप उन्हें हँसकर कई आशिष दे डालें |
बच्चे या बड़े जब भी बाहर जाएँ या आएँ -
बाय-बाय , हाय-हाय बिल्कुल भुलादें -- |
करें अभिवादन सभी छोटे , हाथों को जोड़ ,
आते-जाते बड़े - उनका मंगल मना लें |
बोली शालीन हो , पहनावे में मर्यादा ,
बच्चे हों या बड़े, सभी आदत यही डालें |
जितने लोगों से मिलें - आदर सभी का करें ,
'' मदद और बचत'' की अच्छी आदत अपना लें |
पड़ोसन को 'आँटी' न पुकारें , उनसे भी ज़रा -
अपनों जैसा ही कोई 'रिश्ता' बनालें ,
भाभी, दीदी, बहना, चाची, मौसी या बुआ ,
बूढ़ी हों तो दादी-नानी कह कर बुलालें |
नाश्ता और खाना बनाएँ कुछ अपना सा -
मैगी, पिज्ज़ा, नूडल्स को बिलकुल भुला दें |
डब्बा-बंद फ़ूड ना खिलाएँ और ना खाएँ कभी
ताज़ा पौष्टिक सा कोई व्यंजन बना लें |
खाने का पहले भोग प्रभु का, फिर भोजन मन्त्र -
बच्चों को सिखाएँ , साथ खुद भी कह डालें |
सन्ध्या की आरती जगाएं सभी मिल-जुल कर
सोने से पहले भी प्रभु को मना लें - ->
''सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः ,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःख भाग् भवेत् ||''
( कुछ दिन करने में अगर मन को यह भाने लगे -
सदा के लिए इसको घर-भर अपना ले )
'' संस्कृति महान् अपनी, देश है महान् अपना - आओ सब मिल अपनी संस्कृति बचा लें | ''
********************************************************************************
( सर्वाधिकार सहित , स्व-रचित रचना )
********************************************************************************
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" शनिवार 31 अक्टूबर 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDeleteआदरणीया मैम , बहुत ही सुंदर रचना जो हम सब को हमारी संस्कृति व जीवन-मूल्य से जुड़ने का आव्हान करती है। सच है पाश्चात्त्य संस्कृति की नकल उतारते उतारते हमने अपनी समृद्ध संस्कृति का नाश ही दिया है।
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर रचना के लिए हृदय से आभार व सादर नमन।
sundar kavita
ReplyDelete