बड़ा मधुर होता है .......बड़ा मधुर होता है .......
बड़ा मधुर होता है - अपनी बगिया की क्यारी में -
कुछ बीजों को बोना ,
उन्हें सींचना, अंकुर, डाली,पत्ते,कलियाँ, फूल -
सभी से क्यारी भरना ;
तितली-मधुप-सुगंध-रंग , सब देख झूमना -
अपनी बगिया के संग जीना ;
फिर वसन्त जाने पर उनको मुरझाते-सूखते-बिखरते
स्वयं देखना- बड़ा कठिन होता है ..
बड़ा कठिन होता है .......बड़ा कठिन होता है ......!!
* * *
बड़ा मधुर होता है - बादल की उड़ती चादर से -
कुछ टुकड़ों को चुनना ,
उन्हें जोड़ना, चित्र बनाना, उन चित्रों में सपने बुनना -
उनमें खोना ;
साथ उन्हीं के उड़ते जाना , खुद को उनके बीच देखना -
उनमें जीना ;
किन्तु हवा के झोंकों से उनका मिट जाना, उन्हें ढूँढना -
फिर थक जाना, बड़ा कठिन होता है..
बड़ा कठिन होता है ....बड़ा कठिन होता है .........!!
***********************************************
सर्वाधिकार सहित , स्व-रचित रचना
***********************************************
No comments:
Post a Comment