संकल्प . . . . . . .
संकल्प करो मन , कुछ आज के लिए |
मान के लिए , निज-अभिमान के लिए ,
यश-गान के लिए , गुण-गान के लिए ;
देश के लिए , परिवेश के लिए ,
स्वराज के लिए , समाज के लिए -
संकल्प करो मन , कुछ आज के लिए . . . . .
आचार के लिए , सदाचार के लिए ,
संस्कार के लिए , सद्-विचार के लिए ;
कर्म के लिए , निज-धर्म के लिए ,
दान के लिए , स्वार्थ-त्याग के लिए -
संकल्प करो मन , कुछ आज के लिए . . . . .
सत्व के लिए , अपनत्व के लिए ,
स्वत्व के लिए , समत्व के लिए ;
मातृत्व के लिए , भ्रातृत्व के लिए ,
देवत्व के लिए , अमरत्व लिए -
संकल्प करो मन कुछ आज के लिए . . . . .
==========================================================
सर्वाधिकार सहित,स्व-रचित रचना
==========================================================
No comments:
Post a Comment